logo

विमेंस T-20 वर्ल्ड कप के लिए तारीख का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 

t20.jpg

द फॉलोअप डेस्क
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इस साल बांग्लादेश में 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाली विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि रविवार को ढाका में हुए एक कार्यक्रम में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल को जारी किया गया। 


भारत-पाक के बीच मैच 6 अक्टूबर को होगी भिड़ंत
भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी जबकि, ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को ही क्वालिफायर-1 टीम के खिलाफ करेगी।


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप
ग्रुप एः भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, क्वालीफायर 1
ग्रुप बीः इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, क्वालीफायर 2
 

Tags - BCCIICCwomen's world cup