logo

गौतम गंभीर का राजनीति से मन भर गया, अब नहीं लड़ेंगे चुनाव; क्या तर्क दिए?

gautam_ganbhir_BJP.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर राजनीति छोड़ना चाहते हैं। इस बात की जानकारी शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैडल पर दी। गंभीर ने लिखा है कि अब वो अपने क्रिकेट से जुड़े कमिटमेंट्स पूरे करने चाहते हैं। इसके कारण वह अपनी राजनीतिक दायित्वों को मुक्त होना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात की है। गंभीर ने देश सेवा का मौका देने के लिए PM मोदी और अमित शाह का आभार भी जताया। गौरतलब है कि गौतम गंभीर मौजूदा समय में पूर्वी दिल्ली के सांसद हैं।


आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा है कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वह मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर दिया। जय हिन्द!

मार्च 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे गंभीर
गौतम गंभीर ने 22 मार्च 2019 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। भाजपा ने उन्हें दो महीने बाद ही 2019 लोकसभा चुनाव में ईस्ट दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया। गंभीर ने 6 लाख 95 हजार 109 वोट से आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हराया था। गंभीर को महेश गिरी की जगह टिकट दिया गया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\