logo

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी भारत की टक्कर, 4 मार्च को दुबई में होगा मैच

0977.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत ने रविवार को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस शानदार जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। अब 4 मार्च को दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।वरुण चक्रवर्ती ने की शानदार गेंदबाजी
बता दें कि रविवार को भारत ने 249 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर के 79 रनों की मदद से 50 ओवरों में 9 विकेट पर 249 रन बनाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड को 205 रन पर समेट दिया। उनका 5-42 का स्पैल चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में भारत की जीत में अहम योगदान साबित हुआ।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर
अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ 350 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर पहले ही अपनी ताकत दिखा चुका है। हालांकि, कई प्रमुख खिलाड़ी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर हैं। फिर भी उनकी बल्लेबाजी का दबदबा देखने लायक होगा। वहीं, भारत की बल्लेबाजी भी बहुत मजबूत है, जिसमें ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं। लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से पूरी सावधानी बरतनी होगी। सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा।

Tags - Champions Trophy 2025 Semi-Final 1 IND vs AUS Sports News National News Latest News Breaking NewsDubai