रांची:
ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ रविवार को तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगे। दरअसल, दूसरे टी20 मैच के दौरान ईशान किशन के सिर में चोट लगी थी। उनको अस्पताल ले जाया गया था। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अस्पताल से छुट्टी दी गई है लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी।
मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे ईशान
बीसीसीआई से जुड़े अधिकारी ने बताया कि ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से आराम दिए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब ईशान किशन चोटिल हैं। ऐसे में संजू सैमसन विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, बीते दोनों मुकाबलों में संजू सैमसन प्लेइंग-11 का हिस्सा थे।
क्लीन स्विप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने 24 फरवरी को पहला मुकाबला 62 रनों से जीता था वहीं दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीता। आज धर्मशाला में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया ये मुकाबला जीतकर एक और क्लीन स्विप के इरादे से उतरेगी।