द फॉलोअप डेस्कः
आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। इस टीम के युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज नहीं खेल पाएंगे। गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने बताया कि इस सीजन रॉबिन मिंज नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ रुपए में खरीदा था। दरअसल बीते 3 मार्च को वह भीषण बाइक हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उन्हें काफी चोट आई है।
झारखंड का यह बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इसके अलावा आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर भी हैं। बता दें कि रॉबिन मिंज झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 टीम में खेल चुके हैं। आईपीएल ऑक्शन 2024 में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ में खरीदा था। बता दें कि रॉबिन मिंज झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 टीम में खेल चुके हैं।
गुजरात टाइटंस की मुसीबतें बढ़ती जा रही
इधर गुजरात टाइटंस के लिए मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले टीम को डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बनाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या ने साथ छोड़ा। उसके बाद टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होकर बाहर गए और अब रॉबिन मिंज। टीम का युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज भी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले सीएसके की टीम ने यह कहा था कि अगर उन्हें कोई टीम नहीं खरीदती है तो सीएसके रॉबिन को अपनी टीम में शामिल करेगा। यही कारण है कि ऑक्शन से पहले ही रॉबिन की चर्चा होने लगी थी।