logo

रांची में कल से शुरू होगा लीजेंड्स लीग, रैना- गेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर

legends_legue.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी के अंतराष्ट्रीय स्टेडियम जेएससीए में 18 नवंबर यानि कल से लेजेंड्स लीग की शुरुआत होने जा रही है। रांची को पांच मैचों का मेज़बानी का मौका मिला है। जहां पहली बार क्रिस गेल, सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी धुआंदार बल्लेबाजी करते दिखेंगे। वहीं सदी के तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान सहित सैकड़ों अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। पहला मुकाबला भिलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। 


जेएससीए में खेलेंगे जायेंगे ये पांच मुकाबले 
18 नवंबर भिलवाड़ा किंग्स इंडिया कैपिटल्स -
20 नवंबर मणिपाल टाइगर्स गुजरात जायंट्स
21 नवंबर सदर्न सुपरस्टार्स अरबनराइजर्स हैदराबाद
22 नवंबर भिलवाड़ा किंग्स गुजरात जायंट्स
23 नवंबर इंडिया कैपिटल्स अरबनाइजर्स हैदराबाद
जेएससीए में खेले जायेंगे पांच मुकाबले 


कुल 19 मैच होंगे
बता दें कि लेजेंड्स लीग देश के पांच शहरों में आयोजित होंगे, जिसकी शुरुआत रांची से होगी। अन्य मुकाबले चार शहर जम्मू, विशाखापत्तनम, देहरादून और सूरत में खेले जायेंगे। लेजेंड्स लीग का यह दूसरा सीजन है। इस लीग में कुल 19 मैच खेले जायेंगे, जिसमें रांची के जेएससीए को पांच मैच मिले हैं। जानकारी हो कि लेजेंड्स लीग का पहला सीजन कोलकाता के ईडन गार्डन से शुरू हुआ था, जिसमें टूर्नामेंट के 15 मुकाबले खेले गए थे। अन्य मुकाबले दिल्ली सहित देश के कुछ चर्चित शहरों में खेले गए थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N