logo

IPL से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के बिना शुरू होगी लीग

76y5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत से पहले ही मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण शुरुआती 2 हफ्तों में IPL में भाग नहीं ले पाएंगे। हालांकि, इसके बाद उम्मीद है कि वह टीम से जुड़ेंगे और खेलेंगे।

22 मार्च को होगा IPL का आगाज
जानकारी हो कि IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। लेकिन मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए यह खबर चिंता का कारण बन गई है, क्योंकि टीम के मुख्य गेंदबाज बुमराह पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। इसके बाद अब संभावना जताई जा रही है कि वह IPL के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।कैसे लगी थी चोट
बता दें कि बुमराह इस समय पीठ की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह के पहले 2 से 3 मैचों में खेल नहीं पाने की संभावना है। वहीं, BCCI के सूत्रों के मुताबिक उनकी मेडिकल रिपोर्ट में कोई गंभीर समस्या नहीं है। लेकिन उनकी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वह COE में गेंदबाजी अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन IPL के शुरुआती मैचों में उनकी वापसी संभव नहीं दिख रही है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।

खिलाड़ियों की फिटनेस का रखा जा रहा ध्यान
मिली जानकारी के अनुसार, BCCI  और NCA ने बुमराह और मोहम्मद शमी की फिटनेस पर खास ध्यान देने का फैसला किया है, ताकि दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे के लिए पूरी तरह फिट हों। बताया जा रहा है कि IPL 2025 बुमराह और शमी दोनों के लिए एक बड़ा टेस्ट होगा। इनकी फिटनेस पर नजर रखी जाएगी ताकि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रहें। BCCI  किसी भी हाल में नहीं चाहेगा कि ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से पहले चोटिल हों, जैसा कि बुमराह के साथ सिडनी में हुआ था। मुंबई इंडियंस के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। लेकिन बुमराह की फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है ताकि वह IPL और आने वाले मैचों में लंबे समय तक खेल सकें।

मुंबई इंडियंस की टीम:
मालूम हो कि मुंबई की टीम में जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर शामिल हैं।

Tags - IPL 2025 Mumbai Indians Jasprit Bumrah Sports league Sports News National News Latest News Breaking News