द फॉलोअप स्पोर्ट्स डेस्क:
विमेन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लेनिंग के हाथों में है तो वहीं मुंबई इंडियंस की कमान टीम इंडिया की सुपरस्टार बैटर हरमनप्रीत कौर संभालेंगी। दो, बेहतरीन बैटर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। दोनों ही टीमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर काफी मजबूत हैं और कड़ी टक्कर देंगी।
दोनों टीमों में कई शानदार खिलाड़ी हैं
मुंबई इंडियंस में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा नट स्काइवर ब्रंट, यास्तिका भाटिया, साइका इशाक, अमनजोत कौर और पूजा वस्त्राकर जैसी खिलाड़ी हैं वहीं दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान मेग लैनिंग के अलावा लाउरा हैरिस, एलिस कैप्सी, तानिया भाटिया, अश्विनी कुमारी, शिखा पांडेय और पूनम यादव जैसी कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। जेमिमा रोड्रिग्ज भी प्रभाव डालेंगी।
बॉलीवुड सितारों ने किया परफॉर्म
बता दें कि बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह हुआ। समारोह में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ ने परफॉर्म किया। इसके बाद सभी कप्तानों को स्टेज में बुलाया गया। उद्घाटन समारोह में बीसीसीआई चेयरमैन रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल मौजूद रहे।