logo

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीता, टीम इंडिया का तोड़ा भ्रम 

TEAM25.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन भारत की पूरी पारी 245 रनों पर ही सिमट गई। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में  2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है।


इस मुकाबले में भारतीय टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला था, जिसका वह सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई।  पुणे टेस्ट में हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दी। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है। 
देखा जाए तो इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी। मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली। पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब उसने पुणे टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया।


 

Tags - New Zealand Test series first time National News National News Update National News live