logo

पहलवानों के प्रदर्शन पर कांग्रेसी विजेंद्र ने कहा था, खेल उद्योग निराश है; अब BJP में आकर बोले- खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ा है

V_SINGH.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

हाल में जब पहलान साक्षी मलिक ने कुश्ती संघ में भ्रष्टाचार और दबंगई पर आरोप लगाते हुए सन्यास लेने की घोषणा की थी, तब विजेंदर सिंह उनके समर्थन में आगे आये थे। विजेंदर सिंह ने कहा था कि इस पूरे प्रकरण से खेल उद्योग निराश है। दुनिया में इससे भारत की छवि पर धब्बा लगा है। सिंह ने आगे कहा था, मां-बाप अपनी बेटियों को अब स्टेडियम भेजने से पहले सौ बार सोचेंगे। उस समय भारत कुश्ती संघ के दबंग पदाधिकारियों का कनेक्शन बीजेपी और केंद्र सरकार से सामने आया था। अब वही बॉक्सर विजेंदर सिंह कह रहे हैं, बीजेपी जब से सत्ता में आयी है, तब से खिलाड़ियों को काफी सम्मान मिला है। 

कहा, सो गये थे...

गौरतलब है कि  कुछ दिनों पहले तक बीजेपी के खिलाफ पोस्ट शेयर करने वाले विजेंदर ने बीजेपी ज्वॉइन करके सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बीजेपी में शामिल होने की वजह बताई है। विजेंदर सिंह ने कहा कि वो प्रधानमंत्री से काफी प्रभावित हुए हैं, पीएम के काम से प्रेरणा लेने के बाद विजेंदर ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। इसके बाद संवादाता ने फिर उनसे पूछा कि कल तक आप राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट कर रहे थे जिसमें मोदी जी के मजाक उड़ाए जा रहे थे। इसपर सफाई देते हुए विजेंदर सिंह ने कहा कि, मैं सो गया था लेकिन जब मैं उठा तो मुझे लगा कि मैंने गलत किया है। 

मुश्किल था अंदाजा लगाना 
बता दें कि बॉक्सर विजेंदर सिंह आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने उनका पार्टी में स्वागत किया। पिछले कुछ दिनों में विजेंदर सिंह को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफी करीब देखा गया था। यह मौके भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कैद किए गए थे। जब उनकी कई तस्वीरें राहुल गांधी के साथ मूंछों में ताव देते हुए सोशल मीडिया पर तैर रहीं थीं। एक दिन पहले तक उनके सोशल मीडिया (एक्स, फेसबुक) पर राहुल गांधी के द्वीट्स को रिपोस्ट किया गया था। ऐसे में यह अंदाज़ा लगाया जाना मुश्किल था कि वह बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Vijender SinghBOXERBJPCONGRESS