logo

पेरिस ओलंपिक : हॉकी में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम 

HOCKY04.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

पेरिस ओलंपिक में भारत ने हॉकी में ब्रिटेन को हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। शूटआउट में भारत ने लगातार 4 गोल किए। ब्रिटेन की टीम सिर्फ दो गोल कर पाई। भारतीय गोलकीपर श्रीजेस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 2 गोल बचाए। पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से पराजित कर दिया। पीआर श्रीजेश ने ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से किए गए कई गोल बचाए। भारत 10 प्लेयर्स के साथ खेल रहा था, तो ऐसे में लग रहा था कि ग्रेट ब्रिटेन की टीम आसानी से मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन पर पीआर श्रीजेश ने कोई गोल नहीं होने दिया।  

निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ।  इसमें भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल किए।  जबकि इंग्लैंड के दो शॉट पीआर श्रीजेश ने बचा लिए।  वह भारत की जीत में सबसे बडे़ नायक साबित हुए हैं।  वह ब्रिटेन और गोल के बीच में बड़ी दीवार बन गए थे। उनकी वजह से ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच पाई है। 


 

Tags - Paris OlympicsHockeyIndian Teamsemi finals