logo

थाइलैंड ओपन: पीवी सिंधु क्वार्टर-फाइनल में पहुंची, किदांबी श्रीकांत ने प्रतिद्वंदी को दिया वॉकओवर

WhatsApp_Image_2022-05-20_at_3_54_29_AM2.jpeg

डेस्क:
थाईलैंड ओपन में पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं किदांबी श्रीकांत अपने प्रतिद्वंद्वी को अचानक वॉकओवर देकर मैच से बाहर हो गए। बता दें कि पीवी सिंधु 2 बार ओलंपिक में देश को पदक दिला चुकी हैं। वहीं किदांबी श्रीकांत थॉमस कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। 


सिंधु का अगला मुकाबला अकाने यामागुची से
 सिंधु का मुकाबला कोरिया की सिम यू जिन से हुआ था। सिंधु ने 21-16, 21-13 से परास्त किया। वहीं दूसरे दौर के मुकाबले में श्रीकांत ने आयरलैंड के एनहाट एनगुएन को वॉकओवर दिया। अब सिंधु का अगला मुकाबला अकाने यामागुची से होगी। यामागुची कोरिया की किम जा यू को 21-23, 21-15, 21-16 से हराकर टॉप-8 में जगह बनाई। पहले दौर में सिंधु ने अमेरिका की लॉरेम लाम को 21-19, 18-21, 21-18 से मात दी।


साइना नेहवाल खेल से बाहर
पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल का मुकाबला कोरिया की किम गा-एयूम से हुआ था। साइना को  21-11, 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं मालविका बंसोड़ सहित 5 शटलर हारकर बाहर हो गए। इनमें आकर्षि कश्यप, एचएस प्रणय, साई प्रणीत और सौरभ वर्मा शामिल हैं।


17-22 मई 2022 तक होगा खेल 
बता दें कि थाईलैंड ओपन 2022 बैंकॉक, थाईलैंड में  17-22 मई 2022 तक इम्पैक्ट एरिना में होगा । टूर्नामेंट में कुल 360,000 डॉलर का पुरस्कार पूल था।