logo

32वीं एशियन जूनियर ओपन स्क्वॉश चैंपियनशिप, भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी रांची की आध्या

squs.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की प्रतिभा एक बार फिर राष्ट्रीय सीमाओं को पार कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही है। रांची की उभरती हुई स्क्वॉश खिलाड़ी आध्या बुधिया का चयन 32वीं एशियन जूनियर ओपन स्क्वॉश चैंपियनशिप 2025 के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 1 से 5 जुलाई तक दक्षिण कोरिया में आयोजित की जाएगी, जिसमें आध्या गर्ल्स अंडर-15 (GU-15) वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। हाल ही में चेन्नई में 15 से 19 मई तक आयोजित चयन ट्रायल्स में देशभर से GU-15 वर्ग की शीर्ष 9 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें आध्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया और भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की। 


आध्या बुधिया पिछले आठ वर्षों से स्क्वॉश खेल रही हैं और कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। वह बिशप वेस्टकोर्ट गर्ल्स स्कूल, नामकुम की छात्रा हैं और वर्तमान में मेन रोड स्थित क्रॉस कोर्ट में नियमित प्रशिक्षण ले रही हैं।


उनकी इस उपलब्धि पर कोच विजय उरांव, उदय चंद राय, और सौमिक चक्रवर्ती ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। क्रॉस कोर्ट की प्रोप्राइटर श्वेता बुधिया ने भी आध्या को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर क्रॉस कोर्ट के अन्य खिलाड़ी और प्रशिक्षक भी उनकी सफलता से उत्साहित हैं।
 

Tags - Adhya Budhia Ranchi squash player Asian Junior Open 2025 Junior squash championship Korea Girls Under-15 squash India squash representative Chennai squash trials Indian squash selection Cross Court Ranchi Bishop Westcourt Girls School Vijay Orao