logo

T20 वर्ल्ड कप का हुआ शानदार आगाज, पहला मुकाबला अमेरिका के खाते में;9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

t20_world_cup_teams.jpg

द फॉलोअप डेस्क
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार आगाज आज से हो गया है। पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया। पहले मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरा मुकाबले में वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी आमने-सामने होगी।मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस इंटरनेशनल स्टेडियम पर रात 8 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से होगा।  मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा। वहीं 9 जून का भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी।


वॉर्म-अप मैच जीती टीम इंडिया
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप 2024 का वॉर्म-अप मैच खेला गया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाक 121 रन बना सकी।


इस बार वर्ल्ड कप में कितनी टीमें और ग्रुप हैं?
इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप में रखा है। उनके साथ मेजबान अमेरिका के साथ आयरलैंड और कनाडा की टीमें भी हैं।
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान 
ग्रुप C: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D: साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

 
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Tags - T-20 World Cup Indian cricket teamindian cricket teambcciicc