द फॉलोअप स्पोर्ट्स डेस्क:
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। रविचंद्रन अश्विन के 5, और कुलदीप यादव के 4 विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 146 रन पर समेट दी और पहली पारी में मिले 46 रन की लीड के आधार पर भारतीय टीम को 192 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की ओर से केवल सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ही 60 रन की पारी खेल पाए। मध्यक्रम में जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन बनाए। तीसरे दिन स्टम्प तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 40 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 और यशस्वी जायसवाल 21 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रहे थे। अभी मैच में 2 दिन बाकी हैं और टीम इंडिया को जीत के लिए 152 रन बनाने हैं।
शोएब बशीर के फिरकी का ध्रुव जुरेल ने डटकर सामना किया
आज के मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी मैच के पहले सेशन में ही खत्म हो गई। ध्रुव जुरेल 90 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यूडेंट जुरेल को अपना पहला टेस्ट शतक पूरा न करने का मलाल होगा लेकिन उन्होंने जिन परिस्थितियों में यह 90 रन बनाए हैं, उससे उनको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कॉन्फिडेंस मिलेगा। केवल इतना ही नहीं, ध्रुव जुरैल ने टीम मैनेजमेंट के लिए मध्यक्रम का सिरदर्द भी कम किया होगा। कुलदीप यादव ने 28 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। इंग्लैंड के युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया। बशीर का प्रदर्शन क्यों खास है? दरअसल, उन्होंने खतरनाक दिख रहे यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रविंद्र जडेजा और आकाशदीप को आउट किया। उन्होंने अपनी फिरकी से भारतीय मध्यक्रम को झकझोर दिया। वहीं टॉम हार्टली ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और अश्विन को चलता किया। जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा का महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने के अलावा कुलदीप को आउट किया।
दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे अश्विन
इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन मानो कहर बनकर टूटे। उन्होंने 50 रन के भीतर इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इनमें बेन डकेट, ओली पॉप और पिछली पारी के शतकवीर जो रूट का अहम विकेट शामिल था। अश्विन थोड़ा थमे तो कुलदीप ने इंग्लिश बल्लेबाजों को सांस नहीं लेने दिया। कुलदीप यादव ने 60 रन बना चुके जैक क्राउली के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स (4), टॉम हर्टली (7), ओली रॉबिन्सन (0) को पवेलियन की राह दिखाई। जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो (30 रन) को अहम विकेट लिया। कहना गलत नहीं होगा कि ध्रुव जुरेल के बाद कुलदीप और अश्विन की स्पिन जोड़ी ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की वापसी करा दी।
टीम इंडिया को रांची टेस्ट में जीत के लिए 152 रन की दरकार
टीम इंडिया को 192 रनों का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने सधी शुरुआत की है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 40 रन जोड़े हैं और अच्छी बात है कि कोई विकेट नहीं खोया। अब, सारा दारोमदार बल्लेबाजों पर है। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के बैटर, शोएब बशीर की घूमती गेंदों से कैसे निजात पाते हैं। यह, युवा यशस्वी, शुभमन गिल और सरफराज खान के टेंपरामेंट की भी परीक्षा होगी।