logo

विमेंस एशिया कप 2024 फाइनल : 8वीं बार खिताब हासिल करने की उम्मीद से उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से मुकाबला आज

india_vs_srilanka_womens.jpg

द फॉलोअप डेस्क
विमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच होगा। टूर्नामेंट की दो अजेय टीम आज ट्रॉफी के मुकाबला करेंगी। मैच दोपहर 3 बजे से रंगिरी दांबुला स्टेडियम, श्रीलंका में खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप का फाइनल खेल रही है। दूसरी ओर श्रीलंका छठी बार फाइनल में पहुंचीं हैं। बता दें कि इससे पहले दोनों टीमें 5 बार फाइनल में भिड़ीं और हर बार भारत ने श्रीलंका को हराया।


दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय
भारतीय विमेंस टीम अभी फॉर्म में हैं। पहले मैच में उसने पाकिस्तान, दूसरे में UAE, तीसरे में नेपाल और सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया। दूसरी ओर, श्रीलंका ने पहले मैच में बांग्लादेश, दूसरे में मलेशिया, तीसरे में थाईलैंड और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया।
वेदर रिपोर्ट
मैच वाले दिन यहां बारिश की थोड़ी संभावना है। विमेंस एशिया कप 2024 फाइनल मैच के दौरान थोड़ा बादल रहेगा। तापमान 29 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

कहां देख सकते हैं मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉटस्‍टार एप पर होगी।


दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11
भारतीय महिला टीम

 शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।
श्रीलंका महिला टीम
 विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया।

Tags - विमेंस एशिया कप 2024Women's asia cup finalAsia Cup CricketBCCIShefali Verma Smriti Mandhana Uma Chhetri Harmanpreet Kaur