द फॉलोअप स्पोर्ट्स डेस्क
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी (शुक्रवार) से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले सीज़न की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 5 टीमों वाले टूर्नामेंट का यह दूसरा सीज़न है। हालांकि, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले फेज की घोषणा 24 जनवरी 2024 को कर दी गई थी। 23 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 17 मार्च को दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 22 मुकाबले खेले जाएंगे।
ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारें बिखारेंगे जलवा
इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी शाम 6.30 बजे से आयोजित की जाएगी। इसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे जलवे बिखरते नजर आएंगे। महिला प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सुपरस्टार दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इस दौरान शाहरुख खान भी ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस साल की ओपनिंग सेरेमनी पिछले साल हुई ओपनिंग सेरेमनी से ज्यादा भव्य हो सकती है।
कब और कहां देखें मैच-
23 फरवरी से 17 मार्च तक पूरा टूर्नामेंट स्पोर्ट्स 18 टीवी पर लाइव शाम 7:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइट के जरिए की जाएगी।
टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें ले रही हैं हिस्सा
टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। इस लीग में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी की टीमें हिस्सा ले रही है। सभी टीमों के बीच 8-8 लीग मैच खेले जाएंगे। लीग मुकाबलों के समापन के बाद प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर की टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। फाइनल मुकाबले में दूसरी टीम कौन से होगी इसका फैसला दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबले से तय होगा।
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86