logo

डेब्यू करने वाले आकाशदीप के लिए द्रविड़ ने जो कहा आपको सुनना चाहिए

akashdeep_dravid.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी दो टेस्ट के लिए एक नए खिलाड़ी की टीम में एंट्री हुई है। नाम है आकाश दीप। आते ही उन्होंने धूम मचा दिया है। कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैंप सौंपकर आकाश का टीम में स्वागत किया। इस दौरान द्रविड़ ने आकाश दीप को लेकर कुछ बहुत खूबसूरत शब्द कहें। कोच द्रविड़ ने कहा- "आपकी जो जर्नी शुरु हुई है एक छोटे से गांव बड्डी यहां से 200 मीटर दूर से शुरू हुई है। इस जर्नी में आपने बहुत कष्ट सहन किए हैं। बहुत मेहनत की है। कई उतार-चढ़ाव देखा है"।


आपने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की
द्रविड़ ने आगे कहा कि "2007 वर्ल्डकप से इंस्पायर होकर आप बड्डी से निकलकर अकेले क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली गए। आपने बहुत कोशिश की। दिल्ली में नहीं हुआ तो आप बंगाल कोलकाता गए, बहुत मेहनत की आपने बहुत अच्छी परफॉर्मेंस किया। आपकी ये जर्नी आज धूमकर रांची पहुंची है, आपके गांव से केवल 200 किलोमीटर दूर.. यहां पर आपको इंडिया कैंप मिलने वाला है। बहुत खुशी की बात है कि आज के दिन आपकी मां और परिवार के लोग यहां है। दुख की बात है कि आपके पिता और बड़े भाई इस दुनिया में नहीं है लेकिन वो जहां भी होंगे आपके देखकर काफी खुश होंगे। आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। ये पूरी टीम इंडिया आपको बधाई एवं शुभकामनाएं देती है। एंजॉय करो। ये 5 दिन पूरा एंजॉय करो। यहां तक पहुंचने के लिए आपने बहुत मेहनत की है। एक ड्रीम रहा है आपका.. हमें बहुत खुशी है कि आपका ये सपना पूरा करने में हमलोग आपके साथ हैं। ये 5 दिन और पूरा आपका करियर एंजॉय करो"। 


गांव के आसपास आकर पूरा हुआ सपना-आकाश
मेरा सपना था कि मैं इंडिया के लिए खेल सकू। मेरा ये सपना मेरे गांव के आसपास आकर पूरा हुआ। मेरा परिवार यहां है। इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। वहीं मैंच को लेकर एक रिस्पॉन्बिल्टी आ गई है। बहुत अहम मैच ये हमारे लिए..फिलहाल मैं मैच पर फोकस कर रहा हूं।आकाश की मां ने कहा बहुत अच्छा लग रहा है। मैं व्यक्त नहीं कर सकती। 

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86