अनुसंधानर्ताओं के एक दल ने बिहार के गया में ब्रह्मयोनी पहाड़ी पर औषधीय पौधों की एक श्रृंखला का पता लगाया है, जिनमें सबसे उल्लेखनीय मधुमेह विरोधी गुणों वाला गुड़मार है। गुड़मार में पाये जाने वाले जिम्नेमिक एसिड में रक्त शर्करा को घटाने की अनोखी क्षमता है।
अगर आप भी हैं डायबिटीज के पेशेंट तो इन पांच फलों का करें सेवन, शरीर हमेशा रहेगा स्वस्थ स्वस्थ रहने के लिए फल को सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। फलों में भरपूर फाइबर और विटामिन पाए जाते हैं. जो लोग हेल्थ को लेकर सजग रहते हैं वो एक वक्त के मील को हटाकर फल