logo

Tips : 18 मई को है CBSE 10 वीं हिंदी का पेपर,बेहतर अंक के लिए ध्यान में रखें ये 5 टिप्स

10th.jpg

डेस्क :
कल बुधवार को CBSE बोर्ड के 10 वी कक्षा टर्म 2 की हिंदी का पेपर हैं। CBSE बोर्ड के 10 वी कक्षा की परीक्षाए अप्रैल में शुरू हुई थी,जो 24 मई तक चलेगी। इस साल CBSE की परीक्षाए दो टर्म में हो रही हैं। टर्म 2 की परीक्षाओं का पैटर्न सब्जेक्टिव हैं। ऐसे में छात्रों को एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी और अभ्यास करने चाहिए। हम आपको बताने जा रहे ऐसे 5 टिप्स जिन्हे ध्यान में रखकर आप हिंदी विषय की परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं। 

टिप्स -
1 . हिंदी विषय के पेपर के लिए छात्र को अपनी लेखनी पर विशेष ध्यान देना चाहिए। लेखनी बेहतर करने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी हैं। 
2 . परीक्षा से पहले घर पर निबंध और अनुच्छेद  लेखन का प्रयास जरूर करें। इन दोनों सवालों का जवाब देना हाई स्कोरिंग माना जाता हैं।

 
3 .सवालों का जवाब देते समय व्याकरण और वर्तनी संबंधी शुद्धियों का ख़ास ख्याल रखे। 
4 . पहले आ रहे सवालों का जवाब साफ़ और सरल तरीके से लिखें। 
5 . हिंदी विषय को हल्के में बिल्कुल न लें,अच्छी तैयारी ही आपको बेहतर अंक दिला सकती है।