डेस्क:
ग्रीक दार्शनिक प्लेटो ने कहा था! आवश्यकता ही अविष्कार को जन्म देती है। बात बिल्कुल सही भी है। इस शख्स ने घर में ट्रेडमिल बना ली। दिलचस्प है कि ये ट्रेडमिल बिना बिजली के चलती है। बिना बिजली के चलने वाला ट्रे़डमिल। इंटरस्टिंग बात तो यह है यह पूरा का पूरा ट्रेडमिल लकड़ी से बनाया गया है। वाकया तेलांगना का है।
Amazing treadmill that works without power. pic.twitter.com/iTOVuzj6va
— Arunn Bhagavathula చి లిపి (@ArunBee) March 17, 2022
बिना बिजली वाला ट्रेडमिल
बिना बिजली से चलने वाले ट्रेडमिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस शख्स का यह अजब-गजब काम देखकर तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस शख्स के काम की प्रशंसा भी है। 45 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स कारपेंटरी कौशल का इस्तेमाल कर रहा है और वो इस ट्रेडमिल पर चलकर भी दिखाता है।
सोशल मीडिया पर पसंद कर रहे लोग
वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी कर रहे है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर काफी सराहना भी कर रहे है। यूजर ने लिखा कि यह असली इंजीनियरिंग है। लोगों ने इस बात को लेकर भी कमेंट किया कि जिम में ऐसे बिना बिजली के चलने वाले ट्रेडमिल लगाने चाहिएं, देश में बिजली की बचत होगी।