logo

लव-स्टोरी : एयर होस्टेस को पटाने के लिए 50 बार बिजनेस क्लास में की यात्रा, दिलचस्प है शराब माफिया की लव-स्टोरी

ec1e0b53-97c3-4750-b6cc-42381caf547f.jpg

पटनाः

शराब माफिया समर घोष इन दिनों चर्चा में है। उसकी चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। समर घोष का लव बेहद दिलचस्प है।  उसने एक एयर होस्टेस को पटाने के लिए 50 बार बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा की।  इस दौरान वो टिप के तौर बड़ी रकम भी दिया करता था। बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई ने अंतरराज्यीय शराब माफिया समर घोष को 6 जनवरी को पूर्णिया से गिरफ्तार किया था। उसने शराब तस्करी से करोड़पति बनने का सफर पुलिस को बताया है। इसमें उसकी प्रेम कहानी भी शामिल है। समर ने पुलिस को बताया कि उसने 10वीं तक की पढ़ाई की है। पहले सब्जी बेचता था।


पार्टी के दौरान पकड़ा गया 
समर घोष नकली शराब के निर्माण और सप्लाई से कुछ ही दिनों में करोड़पति बन गया था। पूर्णिया से सटे पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला में इसका बड़ा सिंडिकेट चलता था, जहां नकली शराब बनाकर वह बिहार में सप्लाई करता था। कई उसके द्वारा भेजे गए कई ट्रक शराब पूर्णिया में पकड़े गए थे। कई थानों में समर घोष के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।  करोड़पति बना समर घोष अक्सर अपने साथियों को दावत देता था। पार्टी के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 


फिल्मी है समर की लव स्टोरी 
समर घोष अक्सर हवाई यात्रा करता था। समर की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं थी। बताया जाता है कि समर ने एक साल में 50 बार बागडोगरा हवाई अड्डे से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा की। उसका बिजनेस क्लास में सफर करने का मकसद एक एयर होस्टेस को पटाने का था। वो अपने इस मकसद में कामयाब भी रहा। बुलंदशहर की रहने वाली सोनिया नामक एयर होस्टेस के साथ समर घोष ने शादी भी कर ली। समर ने एयर होस्टेस पर इस कदर पैसे उड़ाये कि वो इसकी दीवानी हो गई और अंत में दोनों ने शादी कर ली।

 
घर वालों नहीं थी जानकारी 
समर घोष लंबे दिनों से फरार चल रहा था। उसे दरभंगा, सुपौल, कटिहार, समस्तीपुर और पूर्णिया की पुलिस खोज रही थी। इन जिलों में उसके खिलाफ लगभग 1 दर्जन से ऊपर मामले दर्ज हैं। समर घोष के पिता सुकुमार घोष बंगाल के इस्लामपुर में जल संसाधन विभाग में चतुर्थ वर्गींय कर्मचारी हैं। हालांकि समर ने घरवालों को भी शराब तस्करी के धंधे की भनक नहीं लगने दी थी।

Trending Now