द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे घाघर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी शिक्षक रवि कुमार गुप्ता हैं, जो कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार निवासी कृष्णा गुप्ता के पुत्र हैं।
रवि कुमार गुप्ता बड़हरा प्रखंड के घाघर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, उन्होंने सत्र 2012-2013 में इस विद्यालय में शिक्षक के रूप में नौकरी ज्वाइन की थी और तब से उसी विद्यालय में कार्यरत थे। हालांकि, दो साल पहले हाईकोर्ट में उनके खिलाफ परिवारवाद के तहत कंप्लेंट की गई थी।
कंप्लेंट के आधार पर निगरानी विभाग की टीम भोजपुर के सरैया बाजार पहुंची और शिक्षक के सभी डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट की जांच की। जांच में पाया गया कि शिक्षक द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट फर्जी थे, जिसके बाद निगरानी विभाग ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को शुक्रवार दोपहर स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। बिहार में शिक्षा विभाग लगातार शिक्षकों के डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट की जांच कर रहा है और गड़बड़ी मिलने पर फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है। कई शिक्षक गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे हैं, जबकि पुलिस ने अब तक कई फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।