logo

11 लाख लोगों का राशन कार्ड से कटेगा नाम, जानिए क्या है वजह 

RASHN_KARD.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है और इसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 निर्धारित की है। खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार, राज्य में अभी भी 11 लाख 64 हजार 649 राशन कार्डधारी ऐसे हैं, जिनका ई-केवाईसी पूरा नहीं हुआ है। यदि समय रहते यह प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है, तो इनका राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है।कौन-कौन से राशन कार्ड धारकों को कराना होगा ई-केवाईसी?
 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएच (गुलाबी कार्ड), एएवाई (पिला कार्ड) के अलावा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले हरे राशन कार्ड और अन्य सभी कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है। सरकार का यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि केवल वास्तविक जरूरतमंद परिवारों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
 

Tags - JHARKHANDNEWSJHARKHANDPOSTRASHNCARDLATESTNEWS