logo

आश्रय गृह की 30 फिट ऊंची दीवार फांद कर 13 लड़कियां हुई फरार, इस शहर का है मामला 

आश्रय_गृह.jpg

द फॉलोअप डेस्क

सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल स्थित वृहद आश्रय गृह से अंधेरे का फायदा उठाकर 13 बालिकाएं फरार हो गईं। इस मामले की जानकारी मिलने पर आश्रय गृह की वार्डन रिंकू झा ने जीरादेई थाने में सनहा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने कहा कि वार्डन के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रहे इस वृहद आश्रय गृह की सुरक्षा को अब और पुख्ता किया गया है। जानकारी के अनुसार, 19 मार्च की रात लगभग एक बजे 13 बालिकाएं लगभग 30 फुट ऊंची दीवार को फांद कर फरार हो गईं। बालिकाओं के फरार होने की खबर मिलते ही जिले के दो वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इन अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंप दी है।
बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने आश्रय गृह की देखभाल के लिए एक सेक्शन फोर्स की तैनाती की है। वहीं, बालिकाओं की खोजबीन के लिए स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है, लेकिन फिलहाल अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
 

Tags - Biharbiharnewsbiharpostashrygrihgirlsescapedlatestnews