logo

महाकुंभ जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, अलग-अलग सड़क सड़क हादसों में 10 के गंभीर होने की खबर; यहां हुई दुर्घटना

huiug.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 2 भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ जा रहे 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा पहली दुर्घटना नेशनल हाईवे पर चेनारी थाना के सरैया के समीप की है। यहां ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई। जबकि करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इन सभी का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं, दूसरा हादसा NH-2 पर ताराचंडी धाम के पास की है, जहां तेज रफ्तार कार ने 2 श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की मौत अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही मिल गई।महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार, पहले हादसे के समय श्रद्धालु पिकअप पर सवार होकर पश्चिम बंगाल से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। लेकिन इसी बीच नेशनल हाईवे के पास ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। वहीं, मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के बाकुड़ के रहने वाले हरि प्रसाद सरदार और बंशी मंडल के रूप में की गई है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।घायलों का चल रहा इलाज
घटना के संबंध में सदर अस्पताल के डॉक्टर राजीव रंजन ने जानकारी दी कि पिकअप और ट्रक की टक्कर में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। सभी 10 घायलों का सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है।

कार की टक्कर में 2 ने तोड़ा दम
वहीं, इस बीच घटी दूसरी घटना रविवार देर रात की है। यहां औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के गंगाबिगहा गांव के रहने वाले इंद्रदेव प्रजापति और राम यादव अन्य ग्रामीणों के साथ बस से प्रयागराज जा रहे थे। तभी रास्ते में ताराचंडी धाम पर उनकी बस रुकी। इस बीच सभी श्रद्धालु नारियल खरीदने के लिए बस से उतरे। लेकिन नारियल खरीदकर वापस लौटते समय 2 श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरे श्रद्धालु ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया।

Tags - Sasaram Road Accidents 4 Devotees Died 10 injured Bihar News Latest News Breaking News