रांची
रांची की एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने हाल ही में राज्य के मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ योग शिक्षिका राफिया नाज द्वारा दायर शिकायत पर संज्ञान लिया है। राफिया नाज के अधिवक्ता, जितेंद्र कुमार वर्मा, ने बताया कि इरफान अंसारी ने एक निजी समाचार चैनल पर राफिया के पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। इससे पहले, 19 अगस्त 2020 को, राफिया नाज ने रांची सिविल कोर्ट में इरफान अंसारी के खिलाफ स्त्री लज्जा भंग करने, भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने, और वस्त्रों पर अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।