द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुंगेर से रिश्तों के धागे को तोड़ती एक खबर सामने आ रही है। यहां बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने गुस्सा में अपनी बहन का सुहाग उजाड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज होकर जीजा की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक का शव बंद बोरी से बरामद किया। फिलहाल, पुलिस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक की पहचान धरहरा के खोपावर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में की गई है। वह तीन दिन से लापता था।
बोरे में बंद मिला युवक का शव
पुलिस ने बताया कि शव सोमवार को गांव के पास ही बोरी में बंद मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि मारपीट के बाद संतोष की गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं, मृतक की मां के शिकायत पर पुलिस के पास 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसमें मृतक के साले टिंकू कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक संतोष कुमार बिहार पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसने लिखित परीक्षा भी पास कर ली थी।
6 के खिलाफ दर्ज करवाई प्राथमिकी
वहीं, लीलावती देवी ने टिंकू कोड़ा, बिनेसर कोड़ा, उदय कोड़ा, रानी देवी, बुलबुल देवी, सोरेन कोड़ा पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें टिंकू और उसकी पत्नी को छोड़कर बाकि सभी आरोपी फरार हैं। फिलहाल, पुलिस ने टिंकू की पत्नी रानी देवी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। मृतक की पत्नी का नाम राखी बताया जा रहा है, जिसका एक भाई अजय कुमार आर्मी में है। अजय जमालपुर में किराये के मकान में रहता है। मृतक की पत्नी राखी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस पर लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम ने कहा कि नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बहन की लव मैरिज से था नाराज
मिली जानकारी के अनुसार, राखी के प्रेम विवाह से नाराज उसके परिजनों ने प्रेमी संतोष कुमार की हत्या कर दी। इस घटना से गांव के लोग हैरान हैं। बताया जा रहा है कि मृत युवक संतोष कुमार का बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में सिलेक्शन हो गया था। फिर इसी महीने 20 तारीख को संतोष बिहार पुलिस की दौड़ में शामिल होने वाला था। लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि टिंकू 4 दिन पहले ही संतोष को दावत में बुलाकर ले गया था, जिसके बाद से वह लापता था। इसके बाद सोमवार को उसका शव बोरे में बंद मिला। पुलिस ने जानकारी दी कि संतोष का अपने ही गांव की राखी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कपल एक-दूसरे से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे। ऐसे में दोनों ने भागकर यूपी के गाजियाबाद में जाकर शादी कर ली। इसी वजह से राखी के भाई टिंकू ने अपने जीजा की हत्या कर दी।