logo

रूफटॉप पर चल रहे बार का लाइसेंस रद्द करने की मांग, मंत्री को सौंपा ज्ञापन 

YOGE004.jpg

रांची
युवा कांग्रेस नेता रोहित सिन्हा ने राज्य के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें हाईकोर्ट के निर्देश के बाद रूफटॉप में चल रहे सभी बार का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि रांची शहर में 33 बार अवैध रूप से रूफटॉप में चल रहे हैं। इन अवैध बारों पर कार्रवाई करते हुए बंद करने का निर्देश हाईकोर्ट ने रांची नगर निगम और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को दिया है। हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद रांची नगर निगम और उत्पाद एवं मद् निषेध विभाग अवैध बारों को भी वैध करने के प्रयास में लगे हुए हैं। पूरा नगर निगम और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग अवैध रूप से बार का संचालन कर शराब बेचने वाले को लाभ पहुंचाने में लगे हुए हैं। 


ज्ञापन में उत्पाद मंत्री से मांग की गई कि हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में राजधानी के 33 अवैध बार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि उत्पाद विभाग और नगर निगम द्वारा रूफटॉप में ही बार चलाने की अनुमति के लिए हर संभव प्रयास क्यों किया जा रहा है। बार संचालक रूफटॉप के बजाय बहुमंजिल इमारत के किसी भी तल्ला में बार चला सकते हैं। 
ज्ञापन में मंत्री से कहा गया है कि रूफ़टॉप में निर्माण, व्यवसाय और बार चलाने की अनुमति देने से राज्य के हजारों अपार्टमेंट के रूफटॉप में व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो जाएगी। जिससे अपार्टमेंट में रहने वाले लाखों लोग रूफटॉप में कॉमन पैलेस की सुविधा से वंचित हो जाएंगे। मंत्री से मांग की गई है कि रूफटॉप में चल रहे सभी बार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest