गिरिडीह
गिरिडीह के झंडा मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 52वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री एवं झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपनी पत्नी एवं गांडेय विधानसभा क्षेत्र की विधायक कल्पना सोरेन के साथ गिरिडीह पहुंचे। इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना में कुछ बिचौलियों के सक्रिय होने की सूचना मिली है, उनकी पहचान कर जल्दी ही उनपर कार्रवाई होगी। कहा कि कोल रॉयल्टी का बकाया पैसा नहीं मिलने पर झारखंड से कोयला बाहर नहीं जाने दिया जायेगा। कुछ आदिवासी को मूर्ख समझते हैं, ये उनकी भूल है।
समारोह में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई, खासकर महिलाओं की भीड़ कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन को सुनने के लिए उमड़ पड़ी। यह आयोजन कल्पना सोरेन के लिए भी खास रहा, क्योंकि इसी मंच से एक साल पहले उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। झामुमो के इस स्थापना दिवस समारोह ने उनके राजनीतिक सफर के एक वर्ष पूरे होने का भी गवाह बना।