logo

अवैध खनन के खिलाफ रेड करने गयी पुलिस टीम पर हमला, यहां का है मामला 

beating.jpg

द फॉलोअप टीम 

बिहार के अररिया जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खनन विभाग की टीम पर हमला हुआ है। सूत्रों के अनुसार, खनन माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिजनों और ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गए । यह घटना अररिया के नरपतगंज क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस टीम आरोपी के घर छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने हो-हल्ला मचाकर भीड़ इकट्ठा कर ली और पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। चौकीदार की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

इससे पहले भी अररिया में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर तीर और लाठी से हमला हुआ था, जिसमें महिला सब इंस्पेक्टर नुसरत जहां को आंख के पास तीर लगी थी। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि अवैध खनन और कब्जा हटाने की कार्रवाई में पुलिस और खनन विभाग की टीमों को स्थानीय विरोध और हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi