logo

होली से पहले नीतीश सरकार ने दी शिक्षकों को सौगात, 66 हजार को मिलेगा नियुक्ति पत्र

5Y756Y75.jpg

द फॉलोअप डेस्क     
बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 मार्च को कुल 66,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। यह महत्वपूर्ण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगा, जहां 10,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें से 10,739 शिक्षकों को पटना में नियुक्ति पत्र मिलेगा, जबकि बाकी शिक्षकों को उनके संबंधित जिला मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

शिक्षा विभाग ने दिए दिशा-निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार, नियुक्ति पत्र वितरण के इस बड़े कार्यक्रम की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पटना में होने वाले इस आयोजन में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। जबकि अन्य 30 जिलों में स्थानीय स्तर पर यह समारोह आयोजित किया जाएगा।काउंसलिंग हो चुकी पूरी
जानकारी हो कि BPSC शिक्षक बहाली के तीसरे चरण (TRE 3.0) के तहत चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद वे अपने स्कूलों में योगदान दे सकेंगे।

गौरतलब है कि BPSC ने 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच TRE 3.0 परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन पेपर लीक के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद परीक्षा दोबारा आयोजित की गई, जो पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। परीक्षा परिणाम नवंबर 2024 में घोषित किए गए थे। काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

Tags - Holi Nitish Government 66000 Teachers Appointment Letters Bihar News Latest News Breaking News