द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं, और यह उनका 2025 में पहला बिहार दौरा है। इस दौरान वे भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसानों के साथ संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम का मंच साझा करेंगे। पीएम के बिहार आगमन को लेकर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। एनडीए के घटक दल जहां उत्साहित हैं, वहीं विपक्षी दल राजद ने हमला बोल दिया है।
प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि आज बिहार में "जुमलों की बरसात" होगी। उन्होंने ट्वीट किया, "आज प्रधानमंत्री बिहार में हैं, तो झूठ और जुमलों की बरसात होगी। चुनावी वर्ष है, इसलिए बिहार से केंद्र की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन दिखावटी रूप से किया जाएगा, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा।"
प्रधानमंत्री आज बिहार में है इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलो की बरसात होगी।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 24, 2025
चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे। #Bihar
लालू यादव के इस बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि "डबल इंजन" की सरकार में बिहार का विकास हो रहा है, और विपक्ष को इस पर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रष्टाचारियों को मौका नहीं देगी। नीरज कुमार ने यह भी कहा कि जो लोग राजनैतिक अज्ञातवास में रहकर कमेंट कर रहे हैं, उन्हें अपनी टिप्पणी पर गौर करना चाहिए। प्रधानमंत्री के इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, और एनडीए इसे एक महत्वपूर्ण कदम मान रहा है।