द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुंगेर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा जमालपुर-बरियारपुर रेल खंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास हुआ, जब तीनों लोग रेलवे ट्रैक पार कर दूसरी ओर जा रहे थे। तभी अचानक दूसरी लाइन पर तेजा रफ्तार से आई ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रतनपुर निवासी रुचि देवी (65) और उनके बेटे अमित कुमार (42) के रूप में हुई है। इसके अलावा उषा देवी (65) नाम की एक अन्य महिला भी ट्रेन की चपेट में आ गई। उषा देवी रतनपुर गांव के ही सुनील पांडे की पत्नी थी।
मृतक अमित कुमार के भाई मनोरंजन ने बताया कि उनकी मां रुचि देवी भागलपुर जाने के लिए घर से निकली थी। वे ऋषिकुंड हॉल्ट से जमालपुर-देवघर एमयू ट्रेन पकड़े वाली थीं। तभी पटरी पार करने के दौरान हावड़ा-गया एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। वहीं घटना को लेकर स्थानीय निवासी मंटू कुमार ने बताया कि तीनों लोग पटरी पार कर दूसरी ओर जा रहे थे, तभी अचानक अप लाइन पर आई हावड़ा-गया एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी। बरियायपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।