logo

Bihar Budget Session : होली के बाद बिहार विधानमंडल में लौटी रौनक, सरकार और विपक्ष के बीच हंगामे की संभावना

gynjk.jpg

द फॉलोअप डेस्क
होली की छुट्टियों के बाद बिहार विधानमंडल में रौनक लौट आई है। 4 दिन की छुट्टी मनाने के बाद अब सभी दलों के सदस्य विधानसभा पहुंचे हैं और दोनों सदनों की कार्यवाही में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सदन के बाहर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया।हंगामेदार हो सकती है कार्यवाही
जानकारी हो कि होली के कारण पिछले 4 दिनों से विधानमंडल की कार्यवाही रुकी हुई थी। लेकिन अब यह फिर से शुरू हो रही है। इस दौरान सदन की कार्यवाही में हलचल की संभावना जताई जा रही है। विपक्ष ने बिहार में बढ़ते अपराध और पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर सरकार को घेरने की योजना बनाई है। ऐसे में आज की कार्यवाही हंगामेदार हो सकती है।

सीएम भी पहुंचे सदन
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वें दिन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं। साथ ही सत्ताधारी दल के विधायक भी सदन में मौजूद हैं, जो विपक्ष को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विपक्षी सदस्यों द्वारा सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरे जाने की संभावना है।

Tags - Bihar Budget Session CM Nitish Kumar Bihar Assembly Bihar News Latest News Breaking News