द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के चेक डैम में एक युवक की लाश मिली है। मृतक चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल तेलियाडीह गांव का रहने वाला था। जिसका नाम सोनू कुमार है। बताया जा रहा है कि सोनू कुमार अपने शैक्षणिक दस्तावेजों से संबंधित काम के लिए हजारीबाग आया था। घर वालों का कहना है कि वह किसी भी तरह की परेशानी में नहीं था। उन्होंने इस घटना को हत्या बताया है। पुलिस इस मामले को हत्या और हादसे में दोनों दृष्टिकोण से देख रही है। पुलिस सोनू के कॉल डिटेल्स की जांच करेगी। उसके अंतिम समय में संपर्क में आए लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।