logo

गर्मी की दस्तक के साथ प्रशासन रेस, शहरी और ग्रामीण इलाके में पेयजल संकट से निबटने के लिए बनी ये योजना

water0017.jpg

रांची 

 उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए इसके निराकरण हेतु सभी सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा सम्बंधित सभी पदाधिकारियों को जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मति जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े, इसे गंभीरता से देखते हुए रांची नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, पूर्वी एवं पश्चिमी, रांची को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त द्वारा शहरी क्षेत्रों में पानी टैंकर का दर निर्धारित दर पर कराने का निर्देश दिया गया, ताकि आम लोगों को अधिक भुगतान न करना पड़े। गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन अभी से ही कमर कस चुका है, ताकि रांची शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। इसको लेकर उपायुक्त द्वारा पूर्व में ही सम्बंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। कई जगहों पर चापानलों की मरम्मति कराई गई है, और बाकी जगहों में मरम्मति का कार्य जारी है।


सभी पंचायतों के मुखिया से ख़राब पड़े चापानल की सूची मांगी गई
बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया से ख़राब पड़े चापानल की सूची मांगी गई, ताकि उनकी जल्द से जल्द मरम्मति कराई जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को गर्मी में पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों से बैठक में जानकारी ली कि गर्मी में पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए क्या कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने टैंकरों की मैपिंग, पानी की आपूर्ति के स्रोत और जल मिशन योजना से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई की समीक्षा की। पिछले वर्ष जिन इलाकों में चापानल सूख गए थे, वहां इस बार क्या वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, इसे अभी से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि इस बार लोगों को पेयजल की कमी का सामना न करना पड़े, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest