logo

गढ़वा के युवक की रूस में मौत, पूर्व मंत्री मिथिलेश के प्रयास से शव लाने की कवायद शुरू

gar0017.jpg

गढ़वा
मेराल थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी सच्चिदानंद चौधरी के पुत्र रवि कुमार चौधरी (30) की रूस में मौत हो गई। रवि 19 फरवरी को लेबर सप्लायर कंपनी डायनेमिक हाउस के माध्यम से ईस्टा कंपनी में मजदूरी करने रूस गया था, जहां तबीयत खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। शनिवार को इसकी सूचना परिजनों को मिली, जिसके बाद उन्होंने शव को वापस लाने के लिए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मदद की गुहार लगाई।
 ठाकुर के प्रयास से शव को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उनके त्वरित हस्तक्षेप से सीएमओ, विदेश मंत्रालय सहित विभिन्न माध्यमों से कार्रवाई की जा रही है। पूर्व मंत्री के इस सहयोग के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है।


ग्रामीण ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि रवि की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और पलामू सांसद बीडी राम से भी सहायता मांगी। बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन वर्तमान विधायक के आवास पर पहुंचे और एक घंटे तक उनके मिलने का इंतजार किया, लेकिन विधायक न तो घर से बाहर आए और न ही परिजनों से मुलाकात की। इसके विपरीत, सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शव को भारत लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। उनके इस प्रयास के लिए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कृतज्ञता व्यक्त की है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest