logo

रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए "लहू बोलेगा" संगठन ने अजयनाथ शाहदेव को सौंपा 12 सूत्री ज्ञापन

NADIM2.jpg

रांची

स्वैच्छिक रक्तदान संगठन "लहू बोलेगा" के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं रांची के पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव से मुलाकात कर रक्तदान को बढ़ावा देने और इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए गंभीर पहल की जाएगी और समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में "लहू बोलेगा" के नदीम खान, मेहर खालसा के हर्षवर्धन, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास, मो. फहीम, असफर खान, अकरम राशिद और नौशाद कादरी शामिल थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest