logo

बिहार के DGP विनय कुमार का अश्लीलता पर बड़ा बयान, कहा- 55 की उम्र में नाच देखेंगे तो बच्चे बलात्कारी होंगे ही

BIHAR_DGP.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने अश्लीलता को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है और इस पर गहरी चिंता भी व्यक्त की है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा 55 साल की उम्र में नाच देखने पर गहरी चिंता जताई और इसे समाज के लिए खतरे का संकेत बताया। डीजीपी ने कहा कि ऐसे कृत्यों का समाज में विरोध होना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी पर इसका नकारात्मक असर न पड़े।
डीजीपी विनय कुमार ने कहा, "पचपन साल की उम्र में जो लोग नाच देख रहे हैं, उनके बच्चों में हिंसक मानसिकता पैदा हो सकती है। यदि बच्चे यह देखेंगे कि उनके पिता इस उम्र में नाच देख रहे हैं तो वे सोचेंगे कि उन्हें इससे भी आगे जाना है। ऐसे बच्चों में मानसिक भय खत्म हो जाता है, जो उनके भविष्य के व्यवहार पर असर डाल सकता है।"
यह बयान पटना में महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित एक कार्यशाला के दौरान दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं डांस हो रहा हो और कोई महिला के गाल में नोट लगा रहा हो तो यह कितनी भद्दी और अश्लील चीज है, विशेषकर जब यह काम जनप्रतिनिधि कर रहे हों। डीजीपी ने कहा कि ऐसी घटनाओं का खुलकर विरोध होना चाहिए, और यह तभी संभव है जब लोग जागरूक होंगे।
उन्होंने इस दौरान शादी और अन्य आयोजनों में नाच-गाने पर भी चिंता जताई और कहा, "लोगों को यह सोचना चाहिए कि हम अपने बच्चों को क्या संस्कार दे रहे हैं। कई बार मुझे फोन आता है कि डांस के लिए बुलाया गया था, लेकिन अब हमें जबरदस्ती किया जा रहा है और हमें रेस्क्यू करने की मदद चाहिए।"
डीजीपी ने हाल ही में बगहा में हुई एक घटना का जिक्र किया, जहां नेपाल से लड़कियों को डांस के नाम पर बुलाकर उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं से अपील की कि वे समाज में फैली इन कुरीतियों और महिलाओं के खिलाफ होने वाले कृत्यों का खुलकर विरोध करें और समाज में बदलाव लाने के लिए आवाज उठाएं।
बिहार के डीजीपी का यह बयान समाज में बढ़ती अश्लीलता और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति एक सख्त संदेश है, जिससे समाज को जागरूक और सचेत करने का प्रयास किया जा रहा है।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTDGPNACHCRIMENEWSLATESTNEWS