द फॉलोअप डेस्क
बिहार की महिला टीचर्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अब लंबी दूरी के आधार पर आवेदन देने वाली 40 हजार महिला शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला इस महीने में ही कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, पुरुष शिक्षकों को अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि उनकी नियुक्ति के लिए प्राथमिक चरण में प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक और तीसरे चरण में नियुक्ति शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने सोमवार शाम मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्य में एक महीने के अंदर उन महिला शिक्षकों का लिस्ट जारी कर दिया जाएगा, जो लंबी दूरी के कारण अपना तबादला चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इस आधार पर 40 हजार महिला शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला इसी माह में कर दिया जाएगा।
जब शिक्षा सचिव से पुरुष शिक्षकों के तबादले को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि फिलहाल इस विषय में विभाग की कोई योजना नहीं है। हालांकि, जल्द ही इस पर भी काम किया जाएगा। अभी पुरुष शिक्षकों को इंतजार करना होगा, क्योंकि उनसे पहले प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक और तीसरे चरण में नियुक्ति शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा।
इसके अलावा, शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में 24 मार्च को शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण से संबंधित एक बैठक हुई। इस बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव के अलावा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की निदेशक साहिला, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी और माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी भी उपस्थित थे। बैठक में शिक्षकों के तबादले से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।