logo

28 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानमंडल सत्र, 3 मार्च को पेश किया जाएगा बजट 

bihar_cab.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 136 एजेंडों पर मुहर लगी। इस बैठक में बजट सत्र के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा। हालांकि, इस बारे में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अब राज्यपाल से स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा और राज्यपाल से स्वीकृति मिलने के बाद ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। वहीं, बिहार का बजट 3 मार्च को पेश हो सकता है। विधानसभा और विधान परिषद ने पहले ही सरकार को बजट सत्र के शेड्यूल के बारे में सूचना भेजी थी, जिसके बाद सरकार ने कैबिनेट में इस पर मुहर लगाई है।

बजट सत्र 28 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा और इस दौरान होली की छुट्टी भी रहेगी। सत्र के दौरान कुल 22 दिनों तक सदन की कार्यवाही चलने की संभावना है। सरकार इस सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी, साथ ही कई विधेयकों को भी पास कराने की योजना है। खास बात यह है कि बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल होना है, ऐसे में यह सरकार का चुनाव से पहले आखिरी बजट सत्र होगा।
कैबिनेट बैठक में 136 एजेंडों पर चर्चा हुई, जिसमें अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी एजेंडों की जानकारी दी, हालांकि इस बैठक में विधानमंडल सत्र पर चर्चा नहीं की गई थी।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Cabinet Chief Minister Nitish Kumar