द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक भयावह आगजनी की चपेट में आकर चार मासूम बच्चों की जान चली गई। यह हृदयविदारक हादसा बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमनी पंचायत स्थित महादलित बस्ती में हुआ, जहां अचानक लगी आग ने दर्जनों घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी तेज़ थी कि कोई कुछ कर ही नहीं पाया। चार बच्चों के जिंदा जल जाने की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ अन्य लोग अब भी लापता हैं। आग की शुरुआत एक घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट से हुई, जिसके बाद वह तेजी से आसपास के घरों में फैल गई। सिलेंडर का धमाका इतना जबरदस्त था कि उसके टुकड़े कई सौ फीट दूर जा गिरे।
घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन को समय पर सूचना देने के बावजूद दमकल की गाड़ियाँ देर से पहुंचीं। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।