रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अब आईपीएल के नए सितारे वैभव सूर्यवंशी के फैन बन चुके हैं। रविवार, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई विस्फोटक पारी के बाद सीएम हेमंत ने वैभव का वीडियो शेयर करते हुए लिखा— "शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव!" वैभव सूर्यवंशी की यह पारी आईपीएल 2025 के इतिहास में दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने मात्र 35 गेंदों में 100 रन बनाकर क्रिकेटप्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। राशिद खान जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाज़ के खिलाफ उन्होंने 94 रन पर सिक्स जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया।
शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव#vaibhavsuryavanshi #IPL2025 pic.twitter.com/aetk6PpjmM
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 28, 2025
इस अविश्वसनीय पारी में वैभव ने 11 छक्के और 7 चौके लगाए। मैदान पर उनकी बल्लेबाज़ी का तूफ़ान ऐसा था कि सोशल मीडिया पर भी #VaibhavStorm ट्रेंड करने लगा। राज्य के मुखिया की प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि वैभव सिर्फ क्रिकेट का ही नहीं, झारखंड के गर्व का भी नाम बन चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की अगली संभावित टी20 टीम में शामिल किए जाने की चर्चा भी ज़ोर पकड़ रही है।