logo

36 दिनों बाद मंत्री सुदिव्य सोनू के आश्वासन पर ग्रामीणों ने समाप्त किया आंदोलन 

grd0029.jpg

गिरिडीह
जमुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में यूथ फोर्स संगठन द्वारा चल रहा 36 दिवसीय अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। यह धरना सरकारी अनाज के गबन, नल-जल योजना में अनियमितता और प्रखंड स्तरीय भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित किया गया था। धरना उस वक्त खत्म हुआ जब राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर सभी मामलों में शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। धरना का प्रमुख मुद्दा था लगभग 24 हजार क्विंटल सरकारी अनाज का गबन और 42 पंचायतों में नल-जल योजना के संचालन में संवेदकों द्वारा की जा रही मनमानी। इसके अलावा, प्रखंड स्तर पर फैले व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश था।


मौके पर मौजूद जिला आपूर्ति पदाधिकारी और खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन से मंत्री ने अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली और निर्देश दिए कि मामलों की गहन जांच कर जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए। मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा, "यदि ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं तो अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" मंत्री के आश्वासन के बाद यूथ फोर्स संगठन और ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest