द फॉलोअप डेस्क
झारखंड कैडर के छह नव प्रोन्नत आईएएस अधिकारी लंबी ट्रेनिंग पर जाएंगे। नव प्रोन्नत आईएएस अधिकारियों के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग अनिवार्य है। सभी छह आईएएस अधिकारी 5 मई से 13 जून तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग करेंगे। जिन आईएएस अधिकारियों को वहां ट्रेनिंग में जाने की स्वीकृति मिली है, उनमें सुधीर बाड़ा, डीके सिंह, सीता पुष्पा, प्रीति रानी, राजेश प्रसाद और विजय कुमार सिन्हा का नाम शामिल है।