द फॉलोअप डेस्क
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज सीएम नीतीश कुमार ने मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर आपत्ति जताई, साथ ही इस पर भड़क उठे। उन्होंने स्पीकर से अनुरोध किया कि सदन में मोबाइल फोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। उनका कहना था कि "10 साल नहीं, इससे पहले ही धरती खत्म हो जाएगी,"। इसका कारण सीएम ने मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग को बताया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा से मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल के खिलाफ अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कई बार कहा है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ जरूरत के हिसाब से किया जाना चाहिए, क्योंकि यह समाज और पर्यावरण के लिए खतरे की घंटी है। सदन में मोबाइल फोन लाना किया जाए बैन
जानकारी हो कि आज विधानसभा में जब आरजेडी विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़े सवाल के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। सीएम नीतीश ने उन्हें देखा और तुरंत आपत्ति जताई। विभागीय मंत्री लेसी सिंह द्वारा जवाब दिए जाने के दौरान सीएम नीतीश खड़े हो गए और स्पीकर से कहा कि मोबाइल फोन लाना और उसका इस्तेमाल करना सदन में बैन होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह प्रथा पिछले 5-6 सालों से शुरू हुई है और पहले यह सब नहीं होता था, अब यह आम हो गया है।
स्पीकर से कही ये बात
वहीं, सीएम नीतीश ने कहा, "स्पीकर सुनिश्चित करें कि कोई भी सदस्य मोबाइल लेकर सदन में प्रवेश न करे,"। हालांकि, सीएम के बोलने के बाद सत्ता और विपक्ष के सभी विधायक अपने-अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे। यहां तक कि मंत्रियों के हाथों में भी मोबाइल दिखाई दे रहे थे। इसके बाद सीएम नीतीश सदन से बाहर निकल गए।