logo

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का विरोध, लालू-तेजस्वी धरना में हुए शामिल

LALU_TEJASWI.jpg

पटना 
केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल का देशभर में मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध जारी है। विपक्षी दलों ने भी इस बिल को काला कानून करार दिया है। राजधानी पटना के गर्दनीबाग में आज मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए इस बिल को मुस्लिम विरोधी बताया।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने पटना में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। इस धरने में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


धरना स्थल पर पहुंचे लालू यादव और तेजस्वी यादव ने मुस्लिम समुदाय की मांगों का समर्थन किया और केंद्र सरकार से बिल को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज के अधिकारों को प्रभावित करेगा और सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए। प्रदर्शन में शामिल होने के बाद लालू परिवार कोलकाता रवाना हो गया, जहां 27 मार्च को तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी का दूसरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। परिवार के सभी सदस्य इस समारोह में शामिल होंगे।


 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi