logo

नालंदा : बिहारशरीफ से 3 बच्चे लापता, आखिरी बार ई-रिक्शा में जाते दिखे 

e.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 नालंदा के बिहारशरीफ प्रखंड के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा सराय मोहल्ले से तीन बच्चे 13 जनवरी से लापता हैं। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। लापता बच्चों में सोहनलाल का पुत्र यशराज (12 वर्ष), हरवन गुप्ता का पुत्र वरुण कुमार (13 वर्ष) और शंभू रजक के पुत्र साहिल कुमार (12 वर्ष) शामिल हैं। इन तीनों बच्चों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है। यशराज सातवीं, साहिल कुमार पांचवी और वरुण कुमार नौवीं कक्षा के छात्र हैं।
परिजनों ने बताया कि बच्चे घर से पढ़ाई के लिए स्कूल गए थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। जब उन्होंने खोजबीन की, तो पता चला कि मोहल्ले के दो और बच्चे भी लापता हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीनों बच्चों को मोहल्ले की गलियों से बाहर निकलते और स्कूल जाते हुए देखा गया है। फुटेज में यह भी कैद हुआ कि तीनों बच्चे मुख्य सड़क पर एक ई-रिक्शा के पास कुछ देर बातचीत करते हैं और फिर उस पर सवार होकर फोरलेन एनएच-20 की ओर निकल जाते हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में भी इसी थाना क्षेत्र से एक ही स्कूल की पांच छात्राएं लापता हो गई थीं। उन लड़कियों के हाथों पर अंग्रेजी के कुछ अक्षर लिखे हुए थे, जिसके बाद उनके परिजनों को स्कूल बुलाया गया था। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़कियों को पटना और मालदा से बरामद कर लिया था।
दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि परिजनों की डांट-फटकार से आहत होकर बच्चे घर से निकल गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, और जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।

Tags - Biharbiharnewscrimenewscrimepostschooleriksha