logo

बैंक लूटने आए बदमाशों ने ग्राहकों को बंधक बना किया हमला, फिर भी हुए नाकाम, बैंककर्मी की ये तरकीब कर गयी काम

BANK2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में तीन बदमाशों ने लूट की कोशिश की। बदमाशों ने बैंक में मौजूद पांच ग्राहकों को बंधक बना लिया और बैंक कर्मियों से सेफ की चाभी की मांग करने लगे। इस दौरान बैंक में अफरातफरी मच गई, लेकिन एक बैंक कर्मी की सूझबूझ की वजह से बदमाशों की योजना नाकाम हो गई।
इन बदमाशों में से दो ने मास्क पहना हुआ था, जबकि एक बिना मास्क के था। बाइक सवार इन बदमाशों ने सोचा था कि वे फिल्मी अंदाज में बैंक को लूटकर फरार हो जाएंगे, लेकिन जब उन्होंने सेफ खोलने के लिए बैंक कर्मी से चाभी मांगी, तो कर्मी ने साफ तौर पर इनकार कर दिया और कहा कि "हमारे पास चाभी नहीं है, यह चाभी मैनेजर के पास है, हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते।" इस पर बदमाश गुस्से में आ गए और बैंक कर्मियों को जमकर गालियां दीं। बाद में वे बैंक से बिना लूट किए फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि हाल के समय में अपराधियों का प्रशासन से कोई डर नहीं दिख रहा। कुछ समय पहले ही तनिष्क शो रूम में लूट की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने आरोपियों पर गोली चला दी थी। इसके बावजूद अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। अब देखना यह है कि पुलिस को इस मामले में कितनी जल्दी सफलता मिलती है।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTBANKBANKROBBRYCRIMENEWSCRIMEPOST